Fatehpur : फतेहपुर में केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट के विरोध में गुरुवार को युवा कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस दफ्तर के सामने हंगामे में जुटे युवाओं ने लागू धारा 144 की परवाह न करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) का विरोध करते हुए पुतला फूंका.
विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे शहर अध्यक्ष विनीत मौर्या, वलयदत्त बाजपेयी, राजन तिवारी, अमित मौर्या, तालिब, गगन प्रताप सिंह, आलोक शुक्ला ने आरोप लगाया कि बजट नौजवान और उद्योग विरोधी है.
नारेबाजी करते हुए बजट पर विरोध दर्ज कराया. पुलिस को इस बात की खबर नहीं रही है. कांग्रेस के यूथ अध्यक्ष ने कहा कि, राजन तिवारी बजट पूरी तरह से खोखला है.इसमें आम आदमी के लिए कुछ भी खास नहीं है.
कोतवाल अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने कहा कि, पुतला फूंके जाने की जानकारी नहीं है. मामले के वीडियो और फोटो मिलते ही धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज (FIR) करते हुए कार्रवाई की जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ