Fatehpur : फतेहपुर में किशुनपुर थाने के एक गांव में बुधवार रात आठ बजे युवक-युवती के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंगों काे लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हाे गई. दोनों पक्ष से 12 लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए.
रायपुर भसरौल ग्राम पंचायत के एक मजरे में रहने वाले दाे परिवारों के बीच रात आठ बजे मारपीट हो गयी. बताते हैं दाेनाें परिवार युवक-युवती के बीच पनप रहे प्रेम संबंध के शक पर मारपीट कर बैठे. मारपीट में एक पक्ष से मंगल, श्रीचंद्र, मुल्की, लक्ष्मण, सुखराज तथा दूसरे पक्ष से संजय, रामचंद्र, राजेंद्र, समेत अन्य कई लोग घायल हुए है.
एसओ आशुतोष सिंह (SO Ashutosh Singh) काे सूचना मिली ताे वह पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे. सभी घायलों को पुलिस की मदद से खागा सीएचसी (CHC) भिजवाया गया. सीओ गयादत्त मिश्र (CO Gaya dutt Mishra) ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
सीओ का कहना था मामले में दाेनाें पक्ष से जाे भी तहरीर प्राप्त हाेगी उसके बाद जांच करके जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ