Fatehpur : फतेहपुर के जाफरगंज (Jafarganj) थाना क्षेत्र के कोरवलहार गांव में दीवार बनाने के विवाद में धारदार हथियार और जमकर लाठियां चलीं, इसमें चार लोग जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
कोरवलहार निवासी बृजमोहन (Brijmohan) बुधवार की देर शाम पड़ोसी विजय पाल (Vijay pal) की दीवार के ऊपर दीवार बनाने लगे. इस पर विजय पाल की पत्नी शिवप्यारी (Shiv pyari), श्रीपाल (Shri pal), श्रीराम (Shri Ram) व उनकी पुत्री कोमल (Komal) ने विरोध किया. तो गुस्साए बृजमोहन, उसके भाई शिवमोहन (Shiv Mohan) ने लाठी व कुल्हाड़ी लेकर उक्त चारों पर हमला कर जख्मी कर दिया. शिवप्यारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को सीएचसी (CHC) भेजा है.
थाना प्रभारी सतीश कुमार (Satish Kumar) ने बताया कि, दो पक्षों में मारपीट हुई है. एक पक्ष से रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ