Fatehpur : फतेहपुर में मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर में शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 28 वर्षीय एक युवक ने दूसरी मंजिल में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
जानकारी के अनुसार कुंवरपुर गांव निवासी स्व. बैजनाथ का पुत्र राजेंद्र (Rajendra) शादी विवाह में खाना बनाने का काम करता था. बताते हैं कि, देर शाम घर लौटने के बाद खाना खाया और दूसरी मंजिल के कमरे में सोने चला गया.
इसी बीच उसने संदिग्ध अवस्था में पंखे में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया.
वहीं, सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ