Varanasi: रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय में एक ढाबा संचालक के बच्चे का अपहरण हो गया है, जांच पड़ताल करने से पता चला है की बच्चे का अपहरण ढाबे पर काम करने वाला नौकर ने ही किया है.
आपको बता दे की बच्चे के पिता का नाम अशोक गोड़ और पेशे से वे एक ढाबा संचालक है. इस घटना के मामले में रोहनिया थाना प्रभारी से जब घंटना की जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि ढाबे पर काम करने वाले नौकर ने ही बच्चे का अपहरण कर लिया है और अपने साथ लेकर चला गया है.
अपहरण करने वाले आरोपी ने ढाबा संचालक से 3 लाख रुपये की मांग की है. घंटना को संज्ञान में लेते हुए स्थानिय पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ