Fatehpur: फतेहपुर के सतनरैनी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ(R.P.F.) की टीम ने अभद्रता पूर्ण तरीके से क्रॉसिंग को पार करने के आरोप में 12 लोगो को रेलवे एक्ट(Act) के तहत गिरफ्तार कर चालान किया है. टीम ने बताया की ये सभी जान जोखिम में डालकर रेलवे क्रासिंग को पार कर रहे थे.
आरपीएफ(R.P.F.) इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह(Praveen Singh) ने बताया कि सभी 12 आरोपियों पर रेलवे की धारा 147 के तहत कार्यवाही कर दी गयी है, और अब इन्हे प्रयागराज रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है, कि सभी आरोपी बालिग है इसलिए इन पर जुर्माना भरवाने की कार्यवाही की जाएगी.

इन में आरोपी– सुरेशचंद्र, गिरधारीलाल, मुमताज अहमद, राजेश, बाबू, राहुल, रहमान, पंकज, रामबाबू, अशोक कुमार, राजकुमार व प्रमोद शामिल है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ