Fatehpur: शहर में बढ़ रहे लोगों के द्वारा अवैध रूप से किये जाने वाले कब्जे को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. ऐसे ही एक नहीं कई जगहों पर अतिक्रमण के मामले सामने आये है.

ऐसा ही एक मामला फतेहपुर में सामने आया है. जहा पर अवैध रूप से अपने हक की सीमा से अधिक ज़मीन पर कब्जा किया गया था. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तहसीलदार सर्वेश सिंह (Sarvesh singh), विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता, कानूनगो सदर, लेखपाल धनराज (Dhanraj), पालिका के अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली (Dilshad ali) की मौजूदगी में राजस्व अभिलेखों का मिलान किया गया. तो अतिक्रमण की बात सही साबित हुयी इसके बाद टीम ने अतिक्रमण किए जाने की रिपोर्ट अफसरों को दी. जिस पर आनन फानन में अफसरों की मौजूदगी में गेट, सेफ्टिक टैंक, दीवार आदि ध्वस्त कर दी गयी.

बताया जा रहा है कि, मामले की शिकायत श्वेता श्रीवास्तव (Shweta srivastav) के द्वारा डीएम (D.M.) सहित आला अफसरों की गयी थी जिसके बाद अधिकारीयों ने अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को अपने सामने खड़े होकर ख़तम करवाया. इसके साथ ही तहसीलदार सदर ने बताया कि आरोपित द्वारा गली में गेट लगाकर जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था. जिससे आन- जाने वाले लोगों और वहाँ से गुजरने वाले बड़े वाहनों को समस्या होती थी. जिसकी शिकायत करने पर तुरंत ही बुलडोज़र द्वारा अवैध रूप से किये गए कब्जे को ख़तम कर दिया गया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *