Fatehpur: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर में एक महिला ने अपने पति पर बेल्ट से पिटाई करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि पति ने मुंह में कपड़ा भरकर और गाने की आवाज तेज कर बेल्ट से उसे जमकर पीटा. महिला ने तहरीर देकर अपने मायके भेजने की गुहार लगाई है.
बेल्ट से पिटाई करने का लगाया आरोप
बता दें कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर का है. यहां की रहने वाली रामा देवी (Rama devi) ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति अनिल कुमार (Anil kumar) सनकी है. पति आए दिन उसके मुंह में कपड़ा भरकर और गाने की आवाज तेजकर बेल्ट से बुरी तरह पिटाई करता है. महिला ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे पति से छुटाकार दिलाकर चित्रकूट के कर्वी में रहने वाले भाई लवकुश कुमार विश्वकर्मा (Lavkush kumar vishwkarma) के यहां भेज दे.
भाई के घर जाना चाहती है महिला
पीड़ित रामा देवी ने अपने शरीर पर पति की पिटाई से हुए जख्म भी दिखाए. रामा देवी ने बताया कि उसकी शादी को 18 साल हो गए हैं. उसके दो बेटे हैं. एक 17 साल का रितिक (Ritik) और दूसरा 15 साल का रोशन (Roshan). महिला ने कहा कि बच्चों को देखकर वह यह सब बर्दाश्त करती रही, लेकिन अब पति की मार सही नहीं जाती, इसलिए भाई के घर जाना चाहती हूं.
बेटे ने मारपीट से किया इनकार
वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दी है. पति-पत्नी के बीच मारपीट का मामला है. चौकी इंचार्ज को जांच सौंपी गई है. पीड़ित महिला अपने भाई के घर जाना चाहती है. पीड़ित महिला के बड़े बेटे रितिक ने बताया कि मां मामा के साथ चली गई हैं, लेकिन जिस तरह से मारपीट करने की बात मां ने कही वह सब गलत है. क्योंकि मामा और पिता में पांच साल पहले मामूली विवाद हो गया था. उसी को लेकर मामा पिता से बदला लेना चाहते हैं. ये नाटक करने के लिए मामा ने ही मां को बरगलाया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)