Fatehpur : यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कक्षा नौ से लेकर 12 तक के परीक्षार्थियों के पंजीकरण आनलाइन अपलोड करने में कोताही बरतने वाले जिले के 13 विद्यालयों को डीआईओएस (DIOS) ने नोटिस जारी कर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए हैं. सभी साक्ष्य प्रस्तुत न करने की स्थिति में सम्बंधित विद्यालयों को काली सूची में डालने के लिए बोर्ड को संस्तुति भेज दी जाएगी.

पंजीकरण के डाटा आनलाइन अपलोड करने के लिए परिषद द्वारा 16 अक्टूबर रात 12 बजे तक अंतिम तिथि थी. बावजूद इसके बड़ी ही बेफ़िकरी से 13 स्कूलों द्वारा उदासीनता बरतते हुए विभागीय आदेशों की अवहेलना की गई है.

डीआईओएस (DIOS) महेन्द्र प्रताप सिंह (Mahendra pratap singh) ने बताया कि इन स्कूलों की लापरवाही एवं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ अपराध है. सभी को नोटिस जारी की गई है. यदि दो दिन के अंदर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण नहीं प्रस्तुत किया जाता है तो काली सूची में डालने के लिए संस्तुति भेजी जाएगी.

नोटिस पाने वालों में नगर पालिका इंटर कालेज बिंदकी, गांधी उमावि बिंदकी, उमावि दपसौरा, राजाराम उमावि बारा, श्रीपाल सिंह उमावि भीमपुर, निष्पक्षदेव इंटर कालेज गुरसंडी, बाबा बेनी माधव इंटर कालेज सरौली, मां ननकउनी देवी उमावि उमरगहना, शिव बोधन सिंह इंटर कालेज सांतो, मां वैष्णो उमावि अल्लीपुर, सुनैना देवी जीवन सिंह इंटर कालेज धाता, राधारमण बद्री विशाल इंटर कालेज राधावटिका तथा जन कल्याण परिषद बालिका उमावि भखरना विजयीपुर विद्यालय शामिल हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *