Fatehpur : देश में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाएं कम होने के बजाय दिन ब दिन बढ़ते जा रही है, बेटियों और बच्चियों की सुरक्षा के लिए सरकार के किये वादे और बातें पूरी तरह से खोखली दिखाई दे रही है इस बात को सही साबित करते हुए फतेहपुर में किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. जंगल से लौट रही किशोरी से गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया, घटना से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान.
फतेहपुर के जाफरगंज में दुष्कर्म से आहत होकर एक किशोरी ने गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों में घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया. मृतका की मां मायके गई थी. मां के आने के बाद परिजनों ने पुलिस कार्रवाई की बात कही है.
थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी बुधवार शाम शौच क्रिया के लिए जंगल गई थी. जहां उसे गांव का एक युवक गन्ने के खेत में घसीटकर ले गया. उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घर लौटने पर किशोरी ने आपबीती बाबा और दादी को बताई.
बाबा ने बताया कि उसका बेटा सुबह मजदूरी करने चला गया था. बहू के लौटने के बाद पौत्री के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के मामले में कार्रवाई करने को सोच रहे थे. इस बात की पूरे गांव में सुबह से चर्चा होने लगी थी. घटना और बदनामी से पौत्री आहत थी. उसने दोपहर को अंदर कमरे में पंखे के हुक पर दुपट्टे के फंदे लगाकर जान दे दी.
घटना की जानकारी उन्हें तब हुई जब पौत्र खेलते-खेलते कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बहन को पंखे से लटकता देखा. बच्चों के शोर मचाने पर वह लोग अंदर पहुंचे और चाकू से फंदा काटकर पौत्री का शव नीचे उतारा. बाबा ने बताया कि बहू का मायका बांदा में है. बहू के आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.
प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह (Shamsher bahadur singh) ने बताया कि किशोरी के मामले की कोई जानकारी थाने नहीं आई है. शिकायत दर्ज करने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ