Lucknow : मामला राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम जोन 8 का है जहाँ के कई गेस्ट हाउस की अवैध पार्किंग रोड पर होने के कारण कई-कई घंटों तक जाम लगता है. जिससे वहाँ के आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, और इस जाम की समस्या से लोगों को आए दिन जूझना पड़ता है. इन समस्याओं के निवारण के लिए कोई भी आधकारिक कदम नहीं उठाया जा रहा है, आखिर जिम्मेदारों ने आंखों में पट्टी क्यों बांध रखी है.


कब तक लोगों को इन रोज़मर्रा की दिक्कतों को झेलना पड़ेगा, इसका जवाब न गेस्ट हाउस मालिकों के पास है और न ही किसी अधिकारी के पास.

लोगों को उम्मीद सिर्फ इसकी है की कब इन पर कारवाई की जाएगी और कब उन्हें इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ