Fatehpur : जीएसटी एसआइबी टीम ने किराना गली में एक फर्म में छापा मारा. छापे की कार्रवाई के दौरान टीम ने पान मसाला व अगरबत्ती से भरा एक गोदाम पकड़ा है. इस गोदाम को सीज कर दिया गया है. छापे की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
प्रयागराज व फतेहपुर से सोमवार को सुबह करीब दस बजे जीएसटी एसआइबी टीम ने किराना गली में एसआर ट्रेडर्स के यहां छापा मारा. आसपास पर पांच सौ मीटर के दायरे दुकानों व रिहायशी मकानों में बनी गोदामों की जांच की. जांच के दौरान फर्म की एक अघोषित गोदाम मिली. गोदाम में 37 बोरी पान मसाला व तंबाकू, 350 पैकेट अगरबत्ती मिली है. ढाई घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान जीएसटी एसआइबी के दस अधिकारियों सहित 25 सदस्यों की टीम ने बारीकी से छानबीन की. इसके बाद अघोषित गोदाम को डंप माल सहित सीज कर दिया. अब विभाग कर निर्धारण व जुर्माने की कार्रवाई करेगा.
इस दौरान यूपी जीएसटी प्रयागराज के डिप्टी कमिश्नर हेमंत गौतम, लल्लन प्रसाद यादव, असिस्टेंट कमिश्नर जितेंद्र कुमार, प्रतीप गौतम, भारत भूषण, व स्क्वाड टीम के डा. अवधेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे.
जुर्माने के साथ लगेगा टैक्स :
जीएसटी एसआइबी प्रयागराज के डिप्टी कमिश्नर हेमंत गौतम (Hemant gautam) ने बताया कि एसआर ट्रेडर्स की एक अघोषित गोदाम मिली है. उसे सीज कर दिया गया है. उस गोदाम में पान मसाला व तंबाकू की 37 बोरियां व अगरबत्ती के 350 पैकेट मिले हैं. इस पर अब जुर्माने के साथ टैक्स लगाने की कार्रवाई की जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ