Fatehpur : फतेहपुर में ललौली थाने के कोर्रा गांव में शनिवार सुबह नित्य क्रिया करने जंगल गई किशोरी की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना पर जब लोग वहाँ पहुंचे तो किशोरी के शरीर पर कपड़े अस्त व्यस्त मिले और गले में कटने के निशान दिखे.

लड़की के घरवालों ने दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही है.

यह है पूरा मामला

ललौली थानांतर्गत गांव निवासी 17 वर्षीय निशा (Nisha) सुबह 07 बजे घर से लोटा लेकर जंगल गई थी. काफी देर तक जब वह घर नहीं आई तो स्वजन खोजते हुए सरसों के खेत पहुंचे. खेत में पीठ के बल उसका शव पड़ा मिला और गले में ब्लड से कटने के निशान थे. पीड़ित पिता ने दुष्कर्म बाद हत्या की आशंका जताई है.

एसओ (SO) अमित कुमार मिश्र (Amit kumar mishr) ने बताया कि स्वजन से तहरीर मांगी गई है, किशोरी का गला रेतकर हत्या की गई है लेकिन दुष्कर्म का आरोप निराधार प्रतीत हो रहा है. स्वजन के संदेह पर स्लाइड बनवाई जाएगी और जांच कराई जाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *