Lucknow: राजधानी लखनऊ में सरकार द्वारा बनाये गए ‘साइकिल ट्रैक’ पर वाधवा बेकरी(Wadhwa Bakers) के सामने लगा हुआ है अवैध ट्रांसफार्मर.
आपको बता दें कि सरकार ने ‘साइकिल ट्रैक’ जनता के इस्तेमाल के लिए बनवाया था लेकिन नगर निगम और बिजली विभाग की मिलीभगत के चलते ‘साइकिल ट्रैक’ में अवैध ट्रांसफार्मर लगा दिया है.
वाधवा बेकरी(Wadhwa Bakers) के सामने लगे हुए ट्रांसफार्मर लगे होने के चलते विद्युत विभाग के द्वारा की जा रही अनदेखी और कार्य में बरती जा रही कथित लापरवाही क्षेत्र में दुर्घटना का सबब बन सकती है.

लखनऊ में कृष्णा नगर के सामने कानपूर रोड पर बनाए गए साइकिल ट्रैक पर दुकानें खुल चुकी हैं, अवैध ट्रांसफार्मर के साथ-साथ ट्रैक पर चाय के ठेले और खाने के सामान की दुकाने खुली हुयी है. जिसके चलते चौड़ी सड़कें संकरी हो हो रही है और रोजाना जाम की वजह बन रही हैं.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ