Fatehpur : फतेहपुर जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत देवमई व मुसाफा चौकी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को साठ लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ 60 एक्ट आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार बकेवर थाने के अन्तर्गत आने वाली देवमई चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार त्रिपाठी (Rajendra Kumar Tripathi) अपने हमराही सिपाही के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे. तभी संदिग्ध हालत में मिले अजय (Ajay) पुत्र प्रताप (Pratap) व कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) पुत्र सुंदर (Sunadar) निवासी कंजरन डेरा बिजौली थाना बकेवर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से दस-दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की.
वहीं, मुसाफा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार (Dharmendra Kumar) भी क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. तभी उन्होने भोला (Bhola) पुत्र हीरालाल (Heeralal) कंजड़ निवासी कंजरन डेरा बेंता थाना बकेवर के पास से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की. पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ