Fatehpur : फतेहपुर में बिंदकी कोतवाली के तेंदुली गांव में नींद न आने से परेशान होकर महिला सूखे कुएं में कूद गई. सुनने में ये काफी अजीब है, पर सच यही है.
बताते है कि, महिला को बचाने में उसका छोटा भाई भी कुँए में कूदा और सिर के बल गिरने से वह बेहोश हो गया. तीसरे दिन शुक्रवार को 48 घंटे बाद कुएं से उसकी कराहने की आवाज सुनकर ग्रामीण व पुलिस ने दोनों को बाहर निकला, जिसमे से बहन की मौत हो गई थी और भाई को सीएचसी (CHC) से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह है पूरा मामला
तेंदुली गांव निवासी अविवाहित 50 वर्षीय रामराज उर्फ मुखिया के साथ 53 वर्षीय उसकी बहन अरुणा देवी घर में रहती थीं. गांव में ही उसने पान मसाला की गुमटी खोल रखी है. बुधवार शाम भाई -बहन अचानक लापता हो गए. शुक्रवार को शाम करीब चार बजे गांव के अंदर ही राधे लाल के घर के सामने बने कुएं से कराहने की आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों ने कुएं में देखकर तुरन्त ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से पहले भाई को बाहर निकालकर एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी भेजा फिर उसकी बहन को कुएं से निकाला गया, लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी.
कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) ने बताया कि, रामराज अविवाहित है जबकि उसकी बहन नि:संतान थी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ