Unnao : खबर आयी है कि, माखी थाना क्षेत्र की रहने वाली इंटर की छात्रा ने अंग्रेजी का पेपर कैंसिल होने के बाद बन्द कमरे में पंखे के हुक से बीती देर रात फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. रिश्तेदारों ने बताया कि, वह काफी समय से बीमार चल रही थी.

वहीं, लोगों में चर्चा यह भी रही कि, इंटर का पेपर लीक होने से वह तनाव में आ गई. फिलहाल, अभी इसकी पुष्टि परिजन नहीं कर रहे हैं. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है.

यह है पूरा मामला

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के रुदाई खेड़ा गांव निवासी अशोक पाल (Ashok Pal) की पुत्री (Shivanki) शिवांकी (17) इंटर की छात्रा थी. बीते दिन वह अंग्रेजी का पेपर देने के लिए परीक्षा केंद्र पर गयी थी. पेपर लीक होने के बाद वह वापस घर लौटी थी. इसके बाद उसकी मां छोटे भाई के साथ मवेशियों को चराने के लिए खेत गयी थी. देर रात घर लौटी तो बेटी का शव कमरे में लटकता देखा तो कोहराम मच गया.

घटना की जानकारी होने पर माखी की पुलिस के चौकी इंचार्ज पावा राजेन्द्र द्विवेदी (Rajendra Dwivedi) मौके पर पहुंचे.

महिला सिपाहियों से तलाशी के दौरान उसके पास एक सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है मेरे माता-पिता को कुछ ना हो मैंने स्वयं फांसी लगाई है. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव मोर्चरी भेजा है. रिश्तेदारों का कहना है कि, किन वजहों से फांसी लगाई है, अभी यह स्पष्ट नहीं है. इंटर का पेपर लीक हुआ है इसके साथ ही वह बीमार भी रहती थी.

वहीं, मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, 12 की छात्रा के फांसी लगा कर आत्महत्या करने के मामले में अभी जांच में उसके बीमार होने की वजह सामने आई है. परिजनों ने भी थाने में जो तहरीर दी है उसमें भी परीक्षा को लेकर कोई जिक्र नही है. हालाकिं, पुलिस अभी जांच होने की बात कह रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *