Fatehpur : फतेहपुर शहर के गाजीपुर बस स्टाप के समीप स्थित एक दवाखाना में इलाज के बाद वायरल फीवर से पीड़ित मासूम बच्ची की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए. यहां डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मां और दादी ने दवाखाना संचालक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है.
मोहल्ले के ट्रक चालक संतोष कुमार (Santosh Kumar) की सात महीने की मासूम बच्ची लक्ष्मी देवी (Laxmi Devi) को शनिवार को तेज बुखार आया. इस पर स्वजन उसे पास के गाजीपुर बस स्टॉप स्थित एक दवाखाना लेकर गए. यहां संचालक ने बच्ची को दवा दी. दवा खाने के बाद रविवार को बच्ची की हालत बिगड़ गई. इस पर स्वजन उसे दोबारा दवाखाना लेकर गए, लेकिन यहां संचालक ने जवाब दे दिया.
बताते है कि, सदर अस्पताल लाते समय रास्ते में बच्ची लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया. दिवंगत बच्ची की मां नीलम और दादी पार्वती देवी ने बताया कि, गाजीपुर बस स्टॉप में दवाखाना संचालक के गलत दवा दे देने से बच्ची की मौत हो गई.
राधानगर चौकी प्रभारी बृजेश कुमार सिंह (Brijesh Kumar Singh) ने बताया कि, मामला संज्ञान में नहीं है और न ही पीड़ित स्वजन ने सूचना ही दी है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ