Fatehpur : फतेहपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लखनऊ की टीम ने रविवार रात मुगल मार्ग पर पांच करोड़ की कीमत का 80 बोरा गांजा पकड़ा है. एनसीबी ने चालक समेत 80 बोरों से लदा ट्रक बकेवर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.
एसओ (SO) बकेवर ने बताया कि, आधी रात एनसीबी की टीम ने बकेवर थाना क्षेत्र में पहुंच कर सूचना दी. भारी मात्रा में गांजा से लदा ट्रक मुगलरोड से पास हो रहा हैं. एनसीबी टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने शाहजहांपुर के पास चेकिंग करनी शुरू की. चेकिंग में एक ट्रक में जूट के 80 बोरो में भरा गांजा बरामद किया गया. ट्रक चालक को पकड़ कर एनसीबी टीम ने लंबी पूछताछ की.
उसने बताया कि, गांजा उड़ीसा से राजस्थान जा रहा था. खुले बाजार में गांजा की कीमत पांच से छह करोड़ रूपये बतायी जा रही है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ