Fatehpur : फतेहपुर में उत्तर-प्रदेश सरकार ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) राजीव सिंह (Rajeev Singh) पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं. बताते है कि, यह जांच निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार को सौंपी गई है. निदेशक को जांच रिपोर्ट के साथ एक हफ्ते में कार्रवाई का प्रस्ताव पेश करना है.
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के डीपीओ राजीव सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोपों की शिकायत केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishor) ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी. बता दें कि, राजीव सिंह पर पैसे के लेन-देन का आरोप लगा है. जिसको लेकर एक मुख्य सेविका से उनकी बातचीत का आडियो क्लिप भी वायरल हुआ था.
राजीव सिंह इससे पहले भदोही में DPO थे और वहां भी एक मुख्य सेविका के आरोपों के बाद ही उन्हें हटाया गया था. इसी आधार पर एक बार फिर DPO की जांच के आदेश दिए गए हैं.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ