Fatehpur : फतेहपुर की हरिहरगंज चौकी में बुधवार को छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था जिसके आरोपी दीवान (HCP) को कप्तान ने चौकी से हटा दिया है. और अब उन्हें लखनऊ बाईपास स्थित अस्थाई चौकी भेजा गया है. वहीं, सीओ सिटी (CO City) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने दोनों छात्राओं के बयान लेने के बाद परिजनों से भी पूछताछ की. वह जल्द जांच की रिपोर्ट पुलिस कप्तान को सौंप देंगे.
आपको बता दें कि, 28 जून को कोचिंग पढ़ने देवीगंज जा रही दक्षिणी गौतम नगर की दो छात्राओं ने हरिहरगंज चौकी में तैनात एचसीपी संतोष कुमार मिश्रा पर छेड़खानी और विरोध में पीटने का आरोप लगाया था. छात्राओं ने बताया कि, बारिश में भीगने से बचने के लिए दोनों चौकी के बाहर खड़ी थी तभी दीवान ने उन्हें अंदर बैठने की बात कही. इस दौरान उन्होंने लाई-चना खाने के लिए भी दबाव बनाया और छात्राओं के इनकार करने पर उन्होंने छेड़खानी करते हुए थप्पड जड़ दिए. जिसके बाद परिजनों ने मामले का विरोध करते हुए चौकी में हंगामा काटा था.
एसपी (SP) ने मामले की जांच सीओ सि़टी डीसी मिश्रा (CO City DC Mishra) को सौंपते हुए जल्द रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था.
सीओ सिटी ने बताया कि, शिकायत के बाद दीवान को चौकी से हटा दिया गया है. छात्राओं के बयान लिए गए है. परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार किया है. जांच रिपोर्ट जल्द भेज दी जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ