फतेहपुर जिले में फिर मिले 24 और कोरोना पॉजीटिव केस. डीएम संजीव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी। अब तक जिले में कुल 287 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से करीब 187 कोरोना संक्रमितों ने इस महामारी को मात दे दी है. ये सभी लोग ठीक होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं.
अभी जिले के अंदर कुल 93 कोरोना के एक्टिव केस हैं जिनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिन भी जगहों से मरीज मिले हैं उन सभी इलाकों को सील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 24 लोगों के संपर्क में आने वाले बाकि लोगों की जानकारी भी जुताई जा रही है ताकि संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सके.
बता दें की हाल ही योगी सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार, हर हफ्ते के इन दो दिनों में Lockdown करने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश सरकार इन दो दिनों में लॉकडाउन के बीच बाज़ारों में विशेष सेनिटाइजेशन कार्यक्रम चलाएगी. इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी सेनिटाइजेशन के लिए कहा जाएगा. यहां भी साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाएगा.औद्योगिक इकाइयों को इन दो दिनों में अपने यहां सेनिटाइजेशन का कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं.