हम अक्सर देखते हैं की समाज में अच्छी पहचान रखने वाले लोगों को कभी किसी चीज की कमी नहीं होती. हाल ही फतेहपुर (Fatehpur) के एक कन्टेनमेंट जोन में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जहां कॉलोनी तो सील की गयी लेकिन विधायक जी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए. दरअसल कन्टेनमेंट जोन घोषित हो चुके शहर के आवास विकास इलाके को निर्देशानुसार सील कर दिया गया. जगह जगह बैरिकेडिंग की गयी.

लेकिन इन सबसे एक घर बचा रहा– विधायक करण सिंह पटेल का. इस इलाके में और भी कई वरिष्ठ लोगों के घर हैं जिसमें वकील, डॉक्टर, पत्रकार जैसे नाम शामिल है. इन सभी लोगों को अपने काम में आने जाने में दिक्कत का सामना आये दिन करना पड़ रहा है.

लोगो का तो ये भी कहना है की आये दिन विधायक जी के यहां लोगों का जमावड़ा लगा ही रहता है. जिसकी वजह से वहां कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा कही ज्यादा है और इसी वजह से इस घर के आस पास भी बैरिकेडिंग के पुख्ता इंतजाम होने ही चाहिए