Fatehpur : फतेहपुर के अमौली (Amouli) में खाना पकाते समय गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिसे बुझाने व बाहर निकालने के दौरान पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी झुलसे लोगों को अमौली सीएचसी (CHC) पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया.
चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बा निवासी सुरेन्द्र (Surendra) मैकेनिक है. बुधवार को उसके बच्चे की छठी थी. कार्यक्रम में कई रिश्तेदार भी आए थे जो रात में रुक गए. गुरुवार सुबह गैस चूल्हे में खाना पकाया जा रहा था, तभी अचानक लीकेज होने के चलते सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर में लगी आग देखकर चारों ओर हड़कंप मच गया. जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
घर में मौजूद सभी लोगों ने सिलेंडर की आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी की सभी हार गए. इसके बाद लोगों ने सिलेंडर को घर से बाहर निकालने का प्रयास किया और सिलेंडर को घर से बाहर फेंक दिया.
इसी दौरान सुरेन्द्र के अलावा उसका बेटा अथर्व, राजदुलारी, बीना, कुलदीप व उसकी मां लक्ष्मी देवी बुरी तरह से झुलस गए. सूचना पर पुलिस पहुंची ने और मौजूद लोगों ने किसी तरह सिलेंडर की आग बुझा दी.
और आग में झुलसे लोगों को फौरन इलाज के लिए सीएचसी केंद्र (CHC Center) पहुंचाया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ