Fatehpur: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय अपील पर जिला इकाई ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) दफ्तर में धरना दिया. धरने में पहुंचे पूर्व शिक्षक विधायक लवकुश कुमार मिश्रा (Lavkush kumar mishra) ने सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा, सुबह 8:30 से शाम 4:30 बजे के मध्य विद्यालयों के संचालन से शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही यह संचालन नियमों के भी विपरीत है.संगठन की मांग है कि जब कोरोना का प्रभाव खत्म है तो फिर विद्यालयों का संचालन बदला जाए. धरना देने के बाद शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है.

जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय, जिला मंत्री आनंद सिंह की अगुवाई में आयोजित धरने में शिक्षक डीआइओएस दफ्तर पहुंचे. जिला स्तरीय समस्याओं को उठाते हुए शिक्षकों ने डीआइओएस (DIOS) महेंद्र प्रताप सिंह को (Mahendra pratap singh) ज्ञापन सौंपा. कहाकि अगर 10 दिन के अंदर समस्याएं नहीं सुधारी जाती हैं तो आने वाले समय में कड़ा कदम उठाया जाएगा. पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल और करुणा शंकर मिश्रा ने कहा कि, आयोग से चयनित शिक्षकों का वेतन उनके शैक्षिक अभिलेखों की जांच के बाद भी नहीं दिया जा रहा है.

इस मौके पर शिव सिंह, शैलेंद्र सिंह, आनंद सिंह, घनश्याम सिंह, अलाउद्दीन, राजेंद्र कुमार सिंह, मनोज साहू, विजय प्रताप वर्मा, शक्तिकांत मिश्र, अमित कुमार सिंह, राम नारायण, राकेश कुमार, राजेश द्विवेदी, हरिश्चंद्र मौर्य, रमाकांत गुप्त, रन्नो गुप्ता आदि रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *