Fatehpur के खागा में सितंबर महीने में दूसरी बार हुई जबरदस्त बारिश ने जमकर कहर बरपाया. गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश पूरी रात जारी रही। शुक्रवार की भोर तक बारिश ने विकराल रूप ले लिया. बारिश से विजयीपुर ब्लाक के सिठियानी गांव में मकान के हिस्से में बनी कच्ची कोठरी गिरने से नानी और नातिन की मौके पर मौत हो गई.

टेसाही खुर्द गांव में छत गिरने से वृद्ध की जान चली गई। कल्यानपुर, बिंदकी और बकेवर क्षेत्रों में भी एक-एक की मौत हुई है. 15 लोग घायल भी हुए हैं। तीनों तहसील क्षेत्रों में कुल 119 कच्चे मकान गिरने के मामले सामने आए हैं. खागा कोतवाली क्षेत्र के सिठियानी गांव निवासी चंद्रकली देवी (55) पत्नी स्व. रामपाल, अपनी नातिन सानवी (5) निवासी सौरई थाना सैनी जिला कौशांबी के साथ रहती थीं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *