Fatehpur : सड़क किनारे दुकान लगाने व फेरी करने वाले असंगठित मजदूरों पर सरकार मेहरबान है. अब 45 प्रकार के असंगठित मजदूरों के लिए ई-श्रम पोर्टल (प्रवेशद्वार) लांच किया गया है. इसके तहत दो लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल बीमा का लाभ मिलेगा. श्रम कार्यालय में पंजीकरण कराने वाले श्रमिक योजना से लाभान्वित होंगे.
ट्रक चालक व दिहाड़ी मजदूरों को भी इसका लाभ मिलेगा. केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने यह पोर्टल लांच किया है. इसके अंतर्गत 45 प्रकार के असंगठित मजदूरों को सहायता प्राप्त होगी. श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए यह पोर्टल लांच किया गया है. इसमें श्रमिकों के बारे में पूरी जानकारी भी उपलब्ध होगी.
श्रमिकों के जीवन स्तर, उनका रहन-सहन सभी पर एक पुख्ता सर्वे देने में भी सहायक होगा. पोर्टल के जरिए श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जाएगा. इसी तरह असंगठित कामगारों जैसे छोटे व्यापारी, वाहन चालक आदि को ई-श्रम कार्ड जारी किए जाएंगे. कार्ड में 12 अंकों का यूनिक नंबर होगा. कार्ड को पूरे देश में वैधता दी जाएगी. साथ ही इन्हीं कार्ड के जरिए श्रमिकों को वर्तमान में चल रहीं श्रमिक योजनाओं व आने वाली योजना का लाभ मिलेगा.
इन श्रमिकों को मिलेगा फायदा
मोची, दर्जी, नाई, धोबी, माली, घरेलू नौकर, रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले, गार्ड, दूधिया, रसोइया, ठेला वाले, घूम-घूम कर चूड़ी बेचने वाले, मीट शॉप व पोल्टी फार्म वाले, डेयरी का कार्य करने वाले, आटो चालक, पंचर बनाने वाले, ईंट भट्ठा के मजदूर, मछुवारा, खेती वाले मजदूर आदि.
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के फायदे
पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना में दिव्यांग हो जाते हैं या उनकी मृत्यु होती है, तो उनके इलाज या आश्रित को दो लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी. इतना ही नहीं, आने वाले समय में कई योजनाओं का लाभ इस पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों को मिलेगा. श्रमिक असंगठित श्रेणी का कर्मकार हो, ईएसआई एवं ईपीएफ में पंजीकृत न हो. इसके अलावा आयकर दाता न हो. वही पात्रता की श्रेणी में आएगा.
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार (Sumit kumar) ने बताया कि यह बड़े ही आसानी से मोबाइल पर भी किया जा सकता है. इसके अलावा किसी भी जनसेवा केंद्र से इसका पंजीकरण किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए जैसे ही आधार नंबर डालेंगे, डेटाबेस से श्रमिक की सारी जानकारी सामने दिखने लगेगी. यही नहीं इनको पांच लाख का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ मिलेगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)