Fatehpur : फतेहपुर में अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थियों को अब प्राथमिकता पर आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा. सोमवार को मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) में आयुष्मान अंत्योदय के द्वार कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया. विकास भवन सभागार में डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जिले के 20 लाभार्थियों को कार्यक्रम में बुलाया गया. उधर, 13 ब्लाकों में विधायक व प्रमुखों की अगुवाई में 13 सौ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड पूर्वक गया.

डीएम (DM) अपूर्वा दुबे (Apoorva dubey) ने कहा, आयुष्मान कार्ड में 1456 बीमारियां कवर हैं. 13 सौ अंत्योदय गरीबों को कार्ड बांटने का लक्ष्य हैं, शेष 35489 परिवारों को यह कार्ड ‘आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार’ कार्यक्रम के तहत घर-घर पहुंचाया जाएगा. उधर भिटौरा में सदर विधायक विक्रम सिंह ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विमल चौरसिया, विधायक करण सिंह पटेल ने बिदकी, विधायक कृष्णा पासवान ने खागा, विधायक विकास गुप्ता में अयाह-शाह के सेंटरों में कार्ड बांटे.
40 दिन में कहां कितने बनाए गोल्डन कार्ड
जिले में आयुष्मान कार्ड सूची में शामिल हर परिवार तक पहुंचे इसके लिए एक सितंबर से 10 अक्टूबर तक अभियान चलाकर कार्ड बनाए गए. इसमें हथगाम में 1098, असोथर में 1080, धाता में 966, भिटौरा में 854, विजयीपुर में 625, ऐरायां में 597, बहुआ में 518, हसवा में 448, खजुहा में 446, अमौली में 418, तेलियानी में 353, देमवई में 329 व मलवां में 263 आयुष्मान पखवाड़ा में बनाए गए.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)