Fatehpur : फतेहपुर में चल रहे विश्व डाक दिवस (World post day) सप्ताह के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल अस्ती में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डाक अधिकारियों की मौजूदगी में हुई प्रतियोगिता में सफल बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया.

आपको बता दें कि, नौ अक्टूबर 2021 से राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत बैंकिग, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, डाक सेवाओं आदि को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. कक्षा पांच के 50 छात्रों ने डाक टिकटों के क्विज प्रतियोगिता में भाग ले कर शानदार प्रदर्शन किया. इसमें अर्शिया (Arshiya) ने प्रथम, मुमताज जहां (Mumtaj jaha) ने द्वितीय तथा रुखसार (Rukhsar) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

डाक अधीक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा (Laxmikant sharma) ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया. इस मौके पर पोस्ट मास्टर शत्रुघन लाल, प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी, सहायक डाक अधीक्षक एलपी साहू, परिवाद निरीक्षक राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *