Fatehpur : फतेहपुर जनपद में संचालन की कगार में खड़े मेडिकल कालेज (Medical college) का नामकरण बुधवार को शासन ने कर दिया है. प्रमुख सचिव आलोक कुमार (Aalok kumar) की ओर से जारी आदेश में अमर शहीद जोधा सिंह अटैया और ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय का नाम दिया गया है.
बताते चलें कि जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi niranjan jyoti) ने दोनों नामों का प्रस्ताव शासन को जाकर सौंपा था. शहर से सटे अल्लीपुर गांव के समीप मेडिकल कालेज की आलीशान इमारत बन रही है. मेडिकल कालेज के नामकरण को लेकर सत्तासीन दल सहित विभिन्न संगठन लगातार मांग कर रहे थे.

आपको बता दें कि, जंगे आजादी में सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर सपूतों के नाम से मेडिकल कालेज के नामकरण पर लोगों ने खुशी जताई है. प्राचार्य डा. आर के सिंह (R.K. singh) ने बताया कि चालू सत्र 2020-21 में 100 छात्रों को एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई करने का मौका भी मिलेगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)