fatehpur : सुल्तानपुर घोष थाने के प्रेमनगर कस्बा में बीती रात्रि फर्नीचर कारीगर ने पत्नी वियोग के चलते फंदा लगाकर जान दे दी. वहीं, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार रही है.

खागा कोतवाली के बाबा का पुरवा मजरे हरदो गांव निवासी जवाहरलाल विश्वकर्मा (Jwaharlal vishwkarma) की सुल्तानपुर घोष थाने के सोहदमऊ गांव में ससुराल है. एक माह पूर्व ही बीमारी के चलते इनके पत्नी की मौत हो चुकी है. प्रेमनगर कस्बा में किराए का कमरा लेकर जवाहरलाल फर्नीचर की दुकान खोले हुए थे. पत्नी की मौत के बाद से वह परेशान रहते थे.

बताते हैं मंगलवार रात खाना खाकर फर्नीचर कारीगर अपने कमरे में चला गया. बुधवार सुबह जब आस-पास के लोगों ने सूरज निकलने के बाद तक दरवाजा बंद देखा तो आवाज लगाई. कोई जवाब न मिलने पर कमरे में जाकर लोगों ने देखा तो फर्नीचर कारीगर का शव फंदे पर लटक रहा था. सूचना पर दिवंगत के पुत्र शैलेष कुमार (Shailesh kumar) व साला आशीष विश्वकर्मा (Ashish vishwkarma) मौके पर पहुंचे. प्रभारी निरीक्षक अरविंद गौतम (Arvind gautam) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *