New delhi : बैंक से जुड़े अपने सभी जरूरी काम जल्द निपटा लें क्योंकि दिसंबर महीने में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से हर महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, दिसंबर महीने की भी लिस्ट आ चुकी है. इसके मुताबिक, दिसंबर में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो एक बार लिस्ट चेक कर लें कि कब-कब बैंक बंद रहेंगे, ताकि आप अपने बैंकिंग कामकाज का प्लान कर सकें।और आपको कोई परेशानी न हो.
12 दिन बंद रहेंगे बैंक
RBI की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, दिसंबर महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें साप्ताहिक अवकाश के साथ अन्य छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा राज्य के हिसाब से छुट्टियां भी इन 12 छुट्टियों में शामिल हैं. इसका मतलब दिसंबर में बैंक सिर्फ 19 दिन ही खुलेंगे. नीचे दिसंबर की छुट्टियों की लिस्ट दी गई है इसे देखकर ही आप अपना बैंक संबंधी कामकाज प्लान करें.
दिसंबर महीने में बैंकों की छुट्टियां
05 दिसंबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश) (सभी जगह बैंक बंद)
11 दिसंबर- शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार) (सभी जगह बैंक बंद)
12 दिसंबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश) (सभी जगह बैंक बंद)
18 दिसंबर- यू सो सो थाम की पुण्य तिथि (शिलांग में बैंक बंद)
19 दिसंबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश) (सभी जगह बैंक बंद)
24 दिसंबर- क्रिसमस त्योहार (आइजोल में बैंक बंद)
25 दिसंबर- क्रिसमस और चौथा शनिवार (सभी जगह बैंक बंद)
26 दिसंबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश) (सभी जगह बैंक बंद)
27 दिसंबर- क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर- यू किआंग नांगबाह (शिलांग में बैंक बंद)
31 दिसंबर- न्यू इयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद)
आधिकारिक वेबसाइट पर करें विजिट
दिसंबर महीने में सिर्फ 19 दिन बैंक खुलेंगे. रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक, रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है वहीं, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है उस दिन भी बैंकों की छुट्टी रहती है. छुट्टियों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं, यहां राज्यों के बैंकों की छुट्टी के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ