Fatehpur : बिंदकी कस्बा में टला बड़ा हादसा कस्बा के कोतवाली के पीछे जहानपुर मोहल्ले में आरएसजी इंटर कॉलेज (RSG inter college) में आग लग गई, आग लगने से स्कूल के कई वाहन व मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गई. आग लगने से स्कूल के अंदर फंसे बच्चे दहशत में आ गए.

घटना की सूचना देने के बाद भी समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंची. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व आसपास के लोगों ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला. लोगों व पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत करके आग बुझाई, आग पर काबू होने के बाद पहुंची फायर की गाड़ी.

बताया जा रहा है कि, स्कूल भवन के ऊपर मोबाइल टावर लगाया गया है, स्कूल में गैस सिलेंडर से वाहन चलवाये जाते है जिसकी वजह से लोगों का कहना है कि, स्कूल में आग गैस सिलेंडर के लीकेज की वजह से लगी है. फ़िलहाल घटना का सहीं कारण पता नहीं चल पाया है.

प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी मनमाने तरीके से चलाए जा रहे स्कूली वाहन, बताया जा रहा है की मानकविहीन संचालित इंटर कॉलेज में फायर के भी मुकम्मल इंतजाम नहीं किये गए है जिसकी वजह से हुआ है हादसा.

राहत की बात यह है की घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ