Fatehpur : प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नीतियां, उपलब्धियां या जन कल्याणकारी योजना के बारे में जानता है तो आप राजकीय इंटर कालेज जीआइसी GIC जाइए. यहां आपको न सिर्फ सरकार के कामकाज की जानकारी होगी, बल्कि आप किस योजना का लाभ किस आधार पर ले सकते हैं, इसकी जानकारी भी मिलेगी.

सोमवार को यहां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम अपूर्वा दुबे (Apoorva dubey) और जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप (Mahendra pratap) ने किया.

यहां डीएम (DM) ने कहा, सरकार की ओर से निश्शुल्क वैक्सीन, राशन, उपचार, सीएम आवास, सामूहिक विवाह योजना का संचालन किया जा रहा है. जरूरतमंद इस प्रदर्शनी में पहुंचे और योजना के बारे में जानकारी हासिल करें. अगर वह पात्रता पूरी करते हैं तो योजना से जुड़ने के लिए आवेदन भी करें. प्रदर्शनी में हाल ही में निर्मित हुए एक्सप्रेस-वे, हाईवे व एयरपोर्ट के चित्र भी रखे गए हैं. प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों ने इन्हें देखकर सरकार के कामकाज की तारीफ की. प्रदर्शनी को देखने के लिए इंटरमीडियट के बच्चों को भी बुलाया गया था. किसान सम्मान निधि योजना, ओडीओपी सहित अन्य योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया. जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा (RS verma) ने कहा कि प्रदर्शनी का आयोजन सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इरादे नेक-काम अनेक एवं सोच ईमानदार-काम दमदार विषय पर लगाई गई है.

राम मंदिर और काशी विश्वनाथ ने खींचा ध्यान

सरकार की प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के माडल ने खूब ध्यान खींचा. प्रदर्शनी में इन दोनों कामों पर मुख्य फोकस भी रहा. जो लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे उनकी निगाह बरबस ही इन मंदिरों के माडल पर टिक गई और लोग वाह-वाह करते निकले.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *