Fatehpur : देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा है. इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के आइटीआइ (ITI) मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को नमन और वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया गया. आयेजन में अलग-अलग स्कूलों के 11 हजार बच्चे एक स्वर में वंदे मातरम् का गायन करेंगे. इसके साक्षी बनेंगे शहर व गांवों के हर जाति-धर्म के लोग. कार्यक्रम की सफलता के लिए बुधवार को पूरे दिन तैयारियां पूर्ण की गईं.
आयोजन समिति के संजय श्रीवास्तव (Sanjay Shrivastav) ने बताया कि जिला मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए शहर के आइटीआइ (ITI) मैदान को तैयार किया गया है. सामूहिक वंदे मातरम् कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाग लेने की अपील की गई है.
सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे मध्य नमन व वंदे मातरम् गायन का समय रखा गया है. सभी तैय्री पूरी कर ली गई हैं. यहां पर रंगोली, क्विज, मेहंदी, जैसी अनेक प्रतियोगिताएं भी कराई जाएग. जिसमें विजेता प्रतिभाओं को मंच से सम्मानित किया जाएगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ