Fatehpur : क्रिसमस पर्व धूमधाम के साथ मनाने को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज यानि शनिवार को इसाई समुदाय का प्रमुख पर्व मनाया जाएगा. पूर्व संध्या पर शहर के गिरिजाघरों में तैयारियां जोरों पर रहीं. हालांकि तैयारियों का सिलसिला पिछले कई दिनों से शुरू हो गया था. वहीं एक दिसम्बर से उपवास व प्रार्थना भी ईसाई समाज के लोग कर रहे थे जहां चर्च को बिजली की रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों से सजाया गया है.
शहर के हरिहरगंज (Hariharganj) एवं देवीगंज (Deviganj) स्थित गिरिजाघरों में यीशु के जन्म से संबंधित विभिन्न प्रकार की झांकियां भी सजाई गईं हैं. इन झांकियों में माता मरियम व संत युसूफ की झांकी सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है.
आपको बता दें चरनी वह जगह है जहां पर यीशु का जन्म हुआ था उसका भी दीदार ईसाई समाज के लोग कर सकेंगे. क्रिसमस के कार्यक्रम 24 दिसम्बर की रात से शुरू हो गए थे और 25 दिसम्बर तक चलेंगे. चर्च में आने वाले बच्चों को सेंटा क्लॉज के जरिए तरह तरह – तरह के उपहार भी दिए जाएंगे. वहीं बाजारों की दुकानों में पर्व सम्बंधी सामग्री खरीदने के लिए बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ