Fatehpur : शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज (Saraswati vidya mandir inter college) में सोमवार को मेधा अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. शासन द्वारा माध्यमिक शिक्षा के चुने गए 21 मेधावियों को सूबे के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी (Jaykumar singh jacky), सदर विधायक विक्रम सिंह (Vikram singh), बिदकी विधायक करण सिंह पटेल (Karan singh patel) ने बारी बारी से मंच में मेधावियों को उपहार दिए.
टैबलेट और नकद राशि की चेक पाकर मेधा खिलखिला पड़ी. अतिथियों ने उपहार देते समय कहाकि खूब पढ़ना और खुद के साथ साथ माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करना. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सभी 21 चयनितों को सीएम (CM) का तोहफा सौंपा गया. कार्यक्रम का संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री विनोद कुमार श्रीवास्तव (Vinod kumar shrivastav) ने किया था.
यूपी टाप टेन (UP Top10) सूची के पांच और 16 जिला टापरों को मिला सम्मान
यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2019-20 के जिन 21 टापरों को सम्मान मिला है, उनमें UP Top10 सूची के 5 और 16 जिला टापर हैं. यूपी टापरों को टैबलेट और एक लाख रुपये की चेक तथा जिला टापरों को टैबलेट संग 21 हजार की चेक सीडीओ (CDO) सत्यप्रकाश (Satyaprakash), डीआइओएस (DIOS) महेंद्र प्रताप सिंह (Mahendra pratap singh) की मौजूदगी में दिया गया.
इनको मिला CM का तोहफा
- मेधा अलंकरण समारोह में यूपी टापर मेधावियों में हाईस्कूल की हिमांशी विश्वकर्मा, निशांत पटेल, भानवी द्विवेदी, अंकित अग्निहोत्री तो इंटरमीडिएट मनु मिश्रा शामिल हैं. इसी तरह यूपी टापरों में हाईस्कूल की दिव्या, प्रगति मिश्रा, प्रिया, रोशनी देवी, श्रष्टि विश्वकर्मा, दिव्यांशी, रजनीश कुमार हैं. इंटर मीडिएट के मेधावियों में रानी देवी, अपर्णा सिंह, योगेश सिंह, अच्युतानंद साहू, यशस्वी, अमिता यादव, शिवानी मिश्रा, आराध्या, शनी कुमार को सम्मानित किया गया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ