Fatehpur : दो दिनों से हो रही धूप से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन रात में ठंड ने असर बढ़ा दिया है.
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गूंझी गांव के 70 वर्षीय किसान शिवनंदन (Shivnandan) की ठंड से मौत हो गई. शिवनंदन रात में ट्यूबवेल से सिंचाई करने के लिए खेत गए थे. सुबह घर नहीं लौटे तो भाई रघुराज (Raghuraj) ट्यूबवेल पहुंचे, वहां से शिवंनदन को लेकर पीएचसी (PHC) गोपालगंज गए वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रविवार को सुबह तेज़ धूप खिली और लोग ठंड से राहत पाने के लिए छत पर पहुंच गए. दोपहर के बाद धूप का असर कम होते ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया. स्कूलों की छुट्टी होने के कारण बच्चे पार्क और मैदान में खेलकूद करते दिखे. शाम चार बजे के बाद ठिठुरन बढ़ गई. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. शहर की प्रमुुख सड़कों में सात बजे से ही सन्नाटा पसर गया.
मौसम विशेषज्ञ सचिन कुमार शुक्ला (Sachin kumar shukla) ने बताया कि आसमान साफ रहने के कारण दिन में चटख धूप अभी दो दिनों तक होगी, इसके बाद बादलयुक्त मौसम रहेगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ