Fatehpur : शिक्षण संस्थानों को लेकर बंदी का आदेश जिले में निष्प्रभावी रहेगा. अभिभावकों और शिक्षण संस्थानों में इस बंदी को लेकर खासी हलचल रही है. मामला माध्यमिक शिक्षा विभाग में पहुंचा तो डीआइओएस (DIOS) ने पटाक्षेप करते हुए कहाकि जिले के शिक्षण संस्थानों में अवकाश प्रभावी नहीं रहेगा.
शासन की ओर से 14 जनवरी तक बंद किए गए शिक्षण संस्थानों का दिशा निर्देश से जिले का कोई नाता नहीं रहा है. डीआइओएस (DIOS) ने कहाकि यह आदेश उन जिलों के लिए है जहां पर एक हजार कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, उन जिलों के शिक्षण संस्थानों में बंदी प्रभावी रहेगी. शिक्षण संस्थानों की बंदी और खुलने को लेकर बुधवार को जिले में खासी हलचल रही है.
डीआइओएस (DIOS) महेंद्र प्रताप सिंह (Mahendra pratap singh) ने बताया कि शासन के द्वारा बंदी शिक्षण संस्थानों पर लागू नहीं रहेगी. माध्यमिक शिक्षण संस्थानों को पूर्व की भांति खोला जा सकेगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ