Fatehpur : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बल्दी धाम कुड़ाई में स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिषद में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जलाअभिषेक रुद्राभिषेक सुंदरकांड के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना व आल्हा गायन के साथ मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया. ओम पेशन के तत्वधान में बल्दी धाम कढ़ाई में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में ग्राम महोत्सव का आयोजन किया गया.

प्रातः काल से ही जलाभिषेक रुद्राभिषेक पश्चात सुंदरकांड हवन पूजन व दोपहर 1:00 बजे से प्रसिद्ध आल्हा गायक स्वर्गीय लल्लू बाजपेई (Lallu Bajpai) की शिष्य शीलू राजपूत (Sheelu Rajput) द्वारा आल्हा गायन प्रारंभ किया गया. जैसे ही बैरागढ़ की लड़ाई का बखान करते हुए गायकी चौथी लेन चले देशराज (Deshraj) के लाल विदा करो ना हम बहू आज का राजा साहब किन इनकार आज बनाकर महुआ वाले अब बोरी का प्रस्थान कर छोड़ा बा उदय के आभा छोड़ चली तलवार किया तो हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने शक्ति व चेतना का संचार होने लगा.

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी (Jay Kumar Jackie) वा जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह (Abhay Pratap Singh) विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक करण सिंह पटेल (Karan Singh Patel) जिला प्रचारक सर्वेश विभाग कार्यवाहक जाने पूर्व मंत्री राजेंद्र पटेल (Rajendra Patel) जिला कार्यवाहक प्रदीप सिंह, संतोष सिंह राजू द्वारा 2 ग्राम सभाओं को कोड़ाई बिलंदपुर की वर्ष 2021 की हाईस्कूल प्रथम श्रेणी उत्तर छात्राओं को ओमराज फाउंडेशन की ओर से उनके पूरे वर्ष भर की फीस की चेक को वितरण किया गया.

ओम पांडे (OM Pandey) के चेयरमैन राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh) रज्जू भैया (Rajju Bhaiya) ने कहा कि, अपनी जन्म भूमि के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए छात्राओं को सम्मानित करके जो ऊर्जा मिलती है वही मुझे फर्श से अर्श तक पहुंचने की शक्ति प्रदान करती है. इसी प्रेरणा के साथ मेरा ऐसा संकल्प है कि, साल दर साल आस-पास की और ग्राम सभाओं की छात्राओं को भी पुरस्कार में सम्मिलित करूंगा.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *