Fatehpur : फतेहपुर जिला महिला अस्पताल की निर्माणाधीन दीवार को ढहा नारेबाजी कर हंगामा करने के प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने महिला यूथ आइकान समेत 51 लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने इस विषय में कारवाई शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि बीते दिनों नाला निर्माण की वजह से जिला महिला अस्पताल की दीवार तोड़ी गई थी. इसके बाद नई दीवार का निर्माण शुरू हुआ था. बताया जा रहा हैं कि, रविवार को दीवार का निर्माण हो गया था जिस पर छोड़ी गई जगह पर भी ठेकेदार दीवार उठवा रहा था. इसका विरोध कर भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं के साथ कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों ने हंगामा कर नारेबाजी की थी. इस पर नायब तहसीलदार विकास पांडेय (Vikas Pandey) ने काम वही पर रुकवा दिया था.
उप्र लघु उद्योग निगम कानपुर के अभियंता ब्रदी प्रसाद त्रिपाठी (Badri prasad tripathi) ने मेडिकल स्टोर मालकिन व यूथ आइकान स्मिता सिंह (Smita singh) व 50 अज्ञात भीड़ में मौजूद लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालकर तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
शहर कोतवाल अनूप सिंह (Anoop singh) ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही निष्पक्षता से उचित निर्णय लिया जायेगा।
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)