राम मंदिर (Ram Mandir) का सालों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. भूमि पूजन से लेकर मंदिर को भव्य स्वरुप देने तक का पूरी योजना बन चुकी है. लेकिन इसी बीच एक चौंका देने वाली खबर आयी जब मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने सभी दानदाताओं से एक अपील की. ये अपील थी उन दानदाताओं से जो मंदिर के निर्माण लगातार सोने (Gold bricks), चांदी व अन्य धातुओं की ईंटें दान के लिए दे रहे हैं.
दरअसल जबसे राम मंदिर बनने की घोषणा हुई तबसे ही राम भक्त अपने श्रद्धानुसार दान दे रहे हैं. उनका कहना है कि इसकी जगह कैश ट्रस्ट के खाते में जमा करें, ताकि उस दान का मूल्यांकन किया जा सके. उन्होंने ये भी बताया की उनके पास इतना सारा सामान रखने के लिए लॉकर उपलब्ध नहीं है.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन करने अयोध्या आ रहे हैं. इस दिन की पूरी तैयारियां जोरों शोरों से की जा चुकी हैं. देर से ही सही लेकिन अयोध्या में भगवान राम का मंदिर अपना भव्य स्वरुप लेने को तैयार है.